भगत आंदोलन राजस्थान में निवास करने वाली भील जनजाति द्वारा शुरू किया गया आंदोलन था इस आंदोलन के प्रमुख नेता गोविंद गुरु और सुरजी भगत थे| आदिवासियों को हिंदू धर्म में रखने हेतु भगत पंथ की स्थापना की गई|
1883 में गोविंद गुरु ने संप सभा की स्थापना की थी|
1903 में सम सभा का पहला अधिवेशन मानगढ़ जो कि राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में स्थित है मानगढ़ पहाड़ी पर हुआ था|
1910 में सम्प सभा ने अपनी 33 मांगे सरकार के सामने रखी लेकिन इन समस्याओं का कोई समाधान नहीं किया गया उसके बाद आंदोलन हुआ|
मानगढ़ हत्याकांड यह हत्याकांड 17 नवंबर 1913 को हुआ इसमें 1500 से अधिक भील जनजाति के लोग मारे गए इस हत्याकांड को राजस्थान का जलियांवाला बाग हत्याकांड कहा जाता है पुलिस फायरिंग में यह 15 सौ से अधिक भील जनजाति के लोग मारे गए थे और गोविंद गुरु को गिरफ्तार कर लिया गया था |
गोविंद गुरु का जन्म वेदसा डूंगरपुर में हुआ था गोविंद गुरु अहिंसा के समर्थक थे|
मेवाड़ भील कोर का गठन खैरवाड़ा में 1841AD में किया गया था।
आज भी इस स्थान पर आश्विन शुक्ल पूर्णिमा को मेला लगता है।
मानगढ़
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की बात कही है|
मानगढ़ राजस्थान में बांसवाड़ा जिले का एक पहाड़ी क्षेत्र है। यहां मध्यप्रदेश और गुजरात की सीमाएं भी लगती हैं। यहाँ पर महान संत गोविंद गुरु के नेतृत्व में 1500 भीलों ने अपना बलिदान दिया था। यह बलिदान आजादी के आंदोलन में अब तक ख्यातनाम जलियांवाला बाग के बलिदान से भी बड़ा था और उससे भी पहले हो चुका था।
मानगढ़ धाम बांसवाड़ा जिले में आनन्दपुरी से कुछ दूरी पर बना हुआ है। यह ऐसा स्मारक है जो गुरुभक्ति और देशभक्ति को एक साथ दर्शाता है।