कोरोना वायरस का संक्रमण दिसंबर में चीन के वुहान में शुरू हुआ था। डब्लूएचओ के मुताबिक, बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ इसके लक्षण हैं। अब तक इस वायरस को फैलने से रोकने वाला कोई टीका नहीं बना है ।

हम आपको इस प्रश्नोत्तरी के जरिए कोरोना से जुडी जरुरी जानकारी दे रहे हैं, जो आम लोगों के साथ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए भी उपयोगी साबित हो सकती है।

  1. कोरोना वायरस 2019 का पहला केस कहां सामने आया ?
    उत्तर: चीन में वुहान के हुआनान में
  2. कोरोना वायरस के नये वायरस को अस्थाई रूप से क्या नाम दिया गया है ?
    उत्तर: 2019-nCov
  3. किसने कोरोना वायरस को ‘अंतर्राष्ट्रीय आपातकाल’ घोषित किया है ?
    उत्तर: विश्व स्वास्थ्य संगठन
  4. कोरोना वायरस का पहला मामला भारत के किस राज्य में मिला था ?
    उत्तर: केरल
  5. किस बैंक ने कोरोनावायरस महामारी के चलते ‘आपातकालीन ऋण सुविधा’ की शुरुआत की है ?
    उत्तर: भारतीय स्टेट बैंक
  6. WHO द्वारा कोरोना वायरस को क्या नाम दिया गया है ?
    उत्तर: COVID-19
  7. मनुष्य में कोरोना वायरस किस संक्रमण के कारण होता है ?
    उत्तर: श्वास तंत्र संक्रमण
  8. कोरोना वायरस किस प्रकार का वायरस है ?
    उत्तर: यह आरएनए वायरस हैं
  9. कोरोना वायरस का सीधा प्रभाव मानव शरीर में कहां पड़ता है ?
    उत्तर: श्वसन तंत्र पर
  10. कोरोना वायरस की पहचान कैसे की गई ?
    उत्तर: इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप विश्लेषण तकनीक के जरिए वायरस नमूने लिए गए
  11. कोरोना वायरस किस प्रकार से मनुष्यों में एक से दूसरे में फैलता है ?
    उत्तर: संक्रमित व्यक्ति के खांसने या छींकने से अपने चारों ओर करीब डेढ़ मीटर के लोगों को चपेट में लेता है।
  12. किस देश ने COVID-19 के खिलाफ लड़ने के लिए ‘महामारी रोग अधिनियम 1897’ लागू किया है ?
    उत्तर: भारत
  13. कोरोना वायरस के गंभीर मामले को देखते हुए केंद्र सरकार ने किस फोर्स का गठन किया है ?
    उत्तर: टास्क फोर्स
  14. किस देश में कोरोना वायरस की वैक्सीन का पहला मानव ट्रायल शुरू हुआ है ?
    उत्तर: अमेरिका
  15. अमेरिका की किस कंपनी ने ‘एजुकेशनल कोरोना वायरस’ वेबसाइट लॉन्च की है ?
    उत्तर: गूगल
  16. किसने ‘COVID एक्शन प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है ?
    उत्तर: WHO
  17. किस सोशल मीडिया प्लेटफार्म ने ‘Coronavirus Information Hub’ को लॉन्च किया है ?
    उत्तर: व्हाट्सएप
  18. भारत के इतिहास में कितनी बार ‘लॉकडाउन’ किया गया है ?
    उत्तर: पहली
  19. किस देश ने कोरोनावायरस से निपटने के लिए मात्र 10 दिन में 1000 बिस्तरों वाला अस्पताल तैयार किया है ?
    उत्तर: चीन
  20. कोरोना वायरस का नाम कहां से पड़ा ?
    उत्तर: crown-like projection जैसे अनुमानों के कारण