Current Affairs In Hindi  - Aug 2021

 

पाकिस्तान की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश कौन बनी है – आयशा मलिक

हाल ही में तालिबान ने किस देश पर अपना कब्जा कर लिया है – अफगानिस्तान

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कितने पुलिस कर्मियों को पदक से सम्मानित किया गया है – 1380

चीन ने किस वर्ष तक कार्बन न्यूट्रल होने के लक्ष्य रखा है – 2060

उत्तराखण्ड सरकार ने बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ अभियान का ब्रांड एम्बेस्डर किसे नियुक्त किया है – वंदना कटारिया को

IBSA पर्यटन मंत्रियों की बैठक का आयोजन किस देश ने किया है – भारत

15 अगस्त 2021 का स्वतंत्रता दिवस कौन सा नंबर का मनाया गया है – 75वां

हाल ही में आदि पुरम त्यौहार किस राज्य में मनाया गया है – तमिलनाडु

सैटेलाइट फोन वाला भारत का पहला राष्ट्रीय उद्यान कौन बना है – काजीरंगा नेशनर पार्क

किस देश ने सतह से सतह मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल गजनवी का सफल परीक्षण किया है – पाकिस्तान

केंद्र सरकार द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार 2020-21 में अरबपतियो की संख्या घटकर कितनी रह गयी है – 136

हाल ही में हरियाणा राज्य के डीजीपी किसे नियुक्त किया गया है – प्रशांत कुमार अग्रवाल

हाल ही में जगजीत कौर का निधन हुआ है वह कौन थी – गायिका

13वाँ आईसीसी विश्व कप क्रिकेट, 2023 का आयोजन कहाँ प्रस्तावित है  – भारत में

आगामी ओलंपिक खेल (33वाँ) 2024 कहाँ आयोजित होने वाला है  –पेरिस (फ्रांस)

जी-20 स्वास्थ्य शिखर सम्मेलन 2021 की अध्यक्षता किस देश ने की  – इटली में

गाँधी शांति पुरस्कार 2021  किसे दिया गया – शेख मुजीब उर्र रहमान ने 

किस देश ने 10 लाख रुपये का करेंसी नोट जारी किया है  – वेनेजुएला

19वाँ वरूण अभ्यास, 2021 का आयोजन कहाँ हुआ – अरब सागर

द स्टार्टअप वाइफ नामक उपन्यास के लेखक है – तहमीमा अमीन

ऑस्ट्रेलियन ओपन,2021 के पुरुष एकल विजेता में से कौन है  – नोवाक जोकोविच

पुलित्जर पुरस्कार, 2021 का स्पेशल साइटेशन पुरस्कार किसने जीता है  – डार्नेला फ्रेजियर

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख केन्द्रशासित प्रदेश कब अस्तित्व में आया –31 अक्टूबर 2019

महिला एशियाई कप, 2022 को मेजबानी कौन करेंगा  – मुम्बई – पुणे