राजस्थान सरकार द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए बहुत सारी भर्तियों के लिए आवेदन जारी किए हैं जिसमें से समान पात्रता परीक्षा (ग्रेजुएशन लेवल), समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सेकेंडरी लेवल), राजस्थान सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी ,आरपीएससी फूड सिक्योरिटी ऑफिसर आदि के लिए अभी आवेदन चल रहे हैं इन सभी भर्तियों की पूरी जानकारी जैसे आवेदन की अंतिम तिथि ,आवेदन का लिंक आदि इस आर्टिकल में दिया गया है जिन अभ्यर्थियों को इन सभी भर्तियों के बारे में पता नहीं है उन अभ्यर्थियों को एक ही जगह पर राजस्थान में अभी जिन भर्तियों के लिए आवेदन चल रहे हैं उन सभी का विवरण इस एक आर्टिकल में दिया गया है और साथ में आवेदन का लिंक भी दिया गया ताकि आप यहां से सीधा आवेदन कर सकें|


राजस्थान समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सेकेंडरी लेवल )
  

आवेदन शुरू   = 12  अक्टूबर

आवेदन की अंतिम तिथि  = 11  नवंबर

आवेदन का लिंक = https://recruitment.rajasthan.gov.in/postdetailsservlet

 

राजस्थान सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी  

आवेदन शुरू  =  8 नवंबर 2022 

आवेदन की अंतिम तिथि  = 7 दिसंबर  2022

आवेदन का लिंक 

आवेदन 8 नवम्बर से शुरू होंगे

 

राजस्थान समान पात्रता परीक्षा (ग्रेजुएशन लेवल )

आवेदन बंद हो चुके

परीक्षा की तिथि = जनवरी 2023

 

RPSC FOOD  SEFTY OFFICER 

आवेदन शुरू   = 01  नवंबर

आवेदन का लिंक  = https://rpsc.rajasthan.gov.in/applyonline

 

राजस्थान  वनपाल और वनरक्षक भर्ती परीक्षा

वनपाल परीक्षा = परीक्षा हो चुकी है

वनरक्षक परीक्षा = परीक्षा की तिथि :-12 और 13 नवंबर

 

राजस्थान EO /RO एग्जाम

आवेदन परीक्षा मई में आयोजित होगी