Rsmssb Pashupalan Vibhag Recruitment 2022

राजस्थान पशुपालन विभाग में बंपर पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

 

Rsmssb Pashupalan Vibhag Recruitment 2022 – सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए भारतीय पशुपालन विभाग ने लंपी स्किन डिजीज महामारी को देखते हुए पशुधन सहायक के 300 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है राजस्थान के 17 जिलों में अलग-अलग जिले वाइज पद निर्धारित करके इस भर्ती में आवेदन मांगे गए हैं इस भर्ती में अभ्यार्थियों को 30 सितंबर 2022 को अपने जिला कलेक्टर कार्यालय में उपस्थित होकर 11:00 से 5:00 तक भाग लेना होगा

 

Rajasthan pashupalan vibhag द्वारा विभाग में जैसलमेर चित्तौड़गढ़ बाड़मेर पाली बीकानेर उदयपुर राजसमंद जालौर जोधपुर सिरोही झालावाड़ चूरू सवाई माधोपुर कोटा अजमेर धौलपुर बारां में पशुधन सहायक के 300 पदों पर संविदा भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है इस भर्ती में चयनित अभ्यार्थियों को ₹17700 मासिक वेतन भी दिया जाएगा हालांकि इस भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों को सरकारी नियमानुसार किसी भी प्रकार का अन्य कोई लाभ नहीं मिलेगा

 

AGE LIMIT

18 –   40 Yrs

सरकारी नियमानुसार आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की गई है

 

POST NAME

पशुधन सहायक

 

Total Post

300

Education Qualification

12 वी पास + राजूवास से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से दो वर्षीय पशुपाल डिप्लोमा 

 

Official WebSite 

https://animalhusbandry.rajasthan.gov.in/home

 

Official Notification

https://drive.google.com/file/d/1HGR8J_xwDn5nGgYv1eYO13SBcY5vnkP6/view?usp=sharing