राजस्थान का क्षेत्रफल 3,42,239 वर्ग कि.मी. है। जो कि देश का 10.41% है और क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का देश में प्रथम स्थान है।

The Indian state of Rajasthan is divided into 33 districts for administrative purposes. The 33 districts have been divided into 7 divisions viz. Ajmer, Bharatpur, Bikaner, Jaipur, Jodhpur, Kota and Udaipur divisions. Each division consists of 4-6 districts.

 

Divisions of Rajasthan

Ajmer Ajmer division consists of Ajmer, Bhilwara भीलवाड़ा,  Nagaur, Tonk District

Bharatpur Bharatpur division consists of Bharatpur, Dholpur, Karauli, Sawai Madhopur

Bikaner Bikaner division consists of Bikaner (बीकानेर), Churu चूरू, Hanumangarh, Sri Ganganagar

Jaipur Jaipur division consists of Alwar, Dausa, Jaipur (जयपुर), Jhunjhunu, Sikar

Jodhpur Jodhpur division consists of Barmer, Jaisalmer, Jalore, Jodhpur (जोधपुर), Pali, Sirohi

Kota Kota division consists of Baran बारां, Bundi, Jhalawar (झालावाड़), Kota

Udaipur Udaipur division consists of Banswara, Chittorgarh, Dungarpur, Pratapgarh, Rajsamand, Udaipur

 

राजस्थान की भौगोलिक स्थिति और विस्तारः

राजस्थान भुमध्य रेखा के सापेक्ष उतरी गोलार्द में स्थित है एवं ग्रीनविच रेखा के सापेक्ष पुर्वी गोलार्द में स्थित है। राजस्थान भारत के उत्तरी-पश्चिमी भाग में 23० 3′ से 30० 12′ उत्तरी अक्षांश तथा 69० 30′ से 78० 17′ पूर्वी देशान्तर के मध्य स्थित है। कर्क रेखा अर्थात 23 ० 30′ अक्षांश राज्य के दक्षिण में बांसवाड़ा-डुंगरपुर जिलों से गुजरती है। बांसवाड़ा शहर कर्क रेखा से राज्य का सर्वाधिक नजदीक शहर है।

राजस्थान की उत्तर से दक्षिण तक लम्बाई 826 कि. मी. है एवं सबसे उत्तरी गाँव कोणा (गंगानगर) तथा सबसे दक्षिणी गाँव बोरकुण्ड गाँव(कुशलगढ़, बांसवाड़ा) है।

पुर्व से पश्चिम तक राजस्थान की चैड़ाई 869 कि. मी. है एवं सबसे पूर्वी गाँव सिलाना (राजाखेड़ा, धौलपुर) तथा सबसे पश्चिमी गाँव कटरा(फतेहगढ़, जैसलमेर) है।

अंतर्राष्ट्रीय एवं अंतर्राज्यीय सीमा:

राजस्थान की कुल सीमा 5290 कि. मी. है जिसमे से 1070 कि. मी. अंतर्राष्ट्रीय एवं शेष अंतर्राज्यीय सीमा है। पाकिस्तान से लगी अंतर्राष्ट्रीय सीमा को रेडक्लिफ रेखा भी कहते है। रेड क्लिफ  लाइन गंगानगर के हिंदुमलकोट से बाड़मेर के शाहगढ़ तक है|रेडक्लिफ रेखा की कुल लम्बाई 1070 कि. मी. है। राजस्थान की अंतर्राज्यीय सीमा भारत के कुल पांच राज्यों (पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात) से लगाती है। सबसे लम्बी सीमा मध्यप्रदेश राज्य से लगती है

पाकिस्तान से लगने वाले राजस्थान के जिले

जैसलमेर - 464 km

बाड़मेर - 228 km

श्रीगंगानगर - 210 km

बीकानेर - 168 km

 

Happy Learning