राजस्थान में नए जिलों का गठन जानिए कौन-कौन से नए जिले बने हैं

राजस्थान में 19 नए जिले और तीन नए संभाग की घोषणा कर दी गयी है, राजस्थान में अब जिले 33 से बढ़कर 50 हो जाएंगे, जबकि संभाग की संख्या सात से बढ़कर दस हो जाएगी. नए जिलों के गठन के लिए  एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया था  ये राम लुभाया समिति थी जिसके अध्यक्ष रामलुभाया हैं|


राजस्थान में तीन नए संभाग भी बने है जो निम्न प्रकार है :-

सीकर

बांसवाड़ा

पाली

अब कुल 10  संभाग हो गए है पहले राजस्थान में 7  संभाग थे

जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर और बीकानेर संभाग


नए जिले निम्न प्रकार है :

अनूपगढ(श्रीगंगानगर)

ब्यावर

बालोतरा

डीग

डीडवाना-कुचामन सिटी

दूदू (जयपुर )

गंगापुर सीटी

जयपुर उत्तर

जयपुर दक्षिण

जोधपुर पूर्व

जोधपुर पश्चिम

केकड़ी

कोटपुतली

बहरोड़

खैरथल

फलोदी

सलुंबर(उदयपुर)

सांचोर

शाहपुरा

नीम का थाना

दो जिलों में बंटे जयपुर और जोधपुर


राजस्थान की राजधानी जयपुर को और जोधपुर को अब दो जिलों में बांटा गया है|

जयपुर उत्तर जयपुर दक्षिण जोधपुर पूर्व जोधपुर पश्चिम